लालकिला ट्रायल में फांसी के फंदे को चूमने वाले शहीद मेजर दुर्गामल, आजाद हिन्द सेना के इस वीर का था धर्मशाला से खास नाता

लालकिला ट्रायल में फांसी के फंदे को चूमने वाले शहीद मेजर दुर्गामल, आजाद हिन्द सेना के इस वीर का था धर्मशाला से खास नाता
लालकिला ट्रायल में फांसी के फंदे को चूमने वाले शहीद मेजर दुर्गामल, आजाद हिन्द सेना के इस वीर का था धर्मशाला से खास नाता
हिमाचल बिजनेस/ धर्मशाला
आज़ादी के संघर्ष की दास्तान में कई ऐसे नाम हैं, जिन्हें इतिहास ने भले कम लिखा हो, लेकिन उनके बलिदान ने भारत को स्वतंत्रता दिलाने की राह आसान की। ऐसा ही एक नाम है मेजर दुर्गामल। हिमाचल से गहरा नाता रखने वाले मेजर दुर्गामल का जन्म 1 जुलाई 1913 को देहरादून के पास डोईवाला में गोरखा नेवार परिवार में हुआ।
बचपन से ही दुर्गामल में देशप्रेम की ज्वाला थी। मात्र 18 साल की उम्र में वे धर्मशाला आकर 2/1 गोरखा राइफल्स में भर्ती हो गए। बाद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आह्वान पर उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत की नौकरी छोड़कर आज़ाद हिंद फौज जॉइन की।
युद्ध का मैदान और वीरता
बर्मा और दक्षिण-पूर्व एशिया में ब्रिटिश सेना से लोहा लेते हुए वे अपनी बहादुरी और नेतृत्व के दम पर मेजर बने। लेकिन 27 मार्च 1944 को कोहिमा में वे अंग्रेजों के हाथों कैद हो गए। दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान पकड़े गए आजाद हिन्द सेना के सैनिकों पर अंग्रेजों ने दिल्ली के लालकिले में ऐतिहासिक फौजी अदालत बिठाई।
मेजर दुर्गामल पर विद्रोह और हत्या जैसे गंभीर आरोप लगे। उनके साथ कर्नल शहनवाज़ खान, कैप्टन प्रेमकुमार सहगल और गुरबख्श सिंह ढिल्लों जैसे बड़े नाम भी थे, जिन पर लालकिले की ऐतिहासिक फौजी अदालत में केस चला।
बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
लालकिले में यह मुकदमा केवल एक कानूनी लड़ाई नहीं था, बल्कि पूरे देश में स्वतंत्रता की आग को और भड़काने वाला आंदोलन बन गया। अख़बारों से लेकर गलियों तक ‘आज़ाद हिंद फौज ज़िंदाबाद’ और ‘मेजर दुर्गामल अमर रहें’ के नारे गूंजने लगे।
ब्रिटिश अदालत ने उन्हें फाँसी की सजा सुनाई। 25 अगस्त 1944 को, मात्र 31 साल की उम्र में, वे हँसते-हँसते फाँसी के फंदे पर झूल गए। उन्होंने फाँसी से पहले पत्नी शारदा से कहा,’मैं जो बलिदान दे रहा हूँ, वह व्यर्थ नहीं जाएगा। भारत आज़ाद होगा। शारदा! करोड़ों हिंदुस्तानी तुम्हारे साथ हैं।‘
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/princess-mahitab-of-kangra-left-an-indelible-mark-in-sikh-history-the-most-beloved-queen-committed-sati-with-maharaja-ranjit-singh/

Jyoti maurya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *