अब आईएफएस अमिताभ गौतम के दिशा निर्देशन में आगे बढ़ेगी जाइका, संभाला मुख्य परियोजना निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

अब आईएफएस अमिताभ गौतम के दिशा निर्देशन में आगे बढ़ेगी जाइका, संभाला मुख्य परियोजना निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
अब आईएफएस अमिताभ गौतम के दिशा निर्देशन में आगे बढ़ेगी जाइका, संभाला मुख्य परियोजना निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
हिमाचल बिजनेस। शिमला
1989 बैच के आईएफएस अधिकारी एवं पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) अमिताभ गौतम ने जाइका वानिकी परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है।
वे टुटू स्थित परियोजना मुख्यालय पहुँचे तो परियोजना निदेशक श्रेष्ठा नंद शर्मा और पूरी टीम ने पारंपरिक हिमाचली टोपी और गुलदस्ता भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया।
अमिताभ गौतम ने न केवल अधिकारियों और कर्मचारियों से औपचारिक परिचय लिया, बल्कि सभी शाखाओं का निरीक्षण भी किया। परियोजना निदेशक ने उन्हें वानिकी परियोजना की अब तक की प्रगति और आगामी योजनाओं से विस्तारपूर्वक अवगत कराया।
जैव विविधता संग आजीविका का मॉडल
इस मौके पर अमिताभ गौतम ने कहा कि, जाइका जैसी परियोजनाएँ हिमाचल के जंगलों और जैव विविधता को नया जीवन देने के साथ-साथ स्थानीय समुदायों की आजीविका को भी सशक्त बनाती हैं। वन विभाग के इस अहम कदम से उम्मीद है कि आने वाले समय में हिमाचल के जंगलों को और बेहतर प्रबंधन व संरक्षण मिलेगा।
खास है जाइका परियोजना
यह परियोजना जंगलों के संरक्षण और पुनर्जीवन पर केंद्रित है।
स्थानीय लोगों की भागीदारी से वनों का सतत् प्रबंधन सुनिश्चित किया जाता है।
परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार और पर्यावरणीय संतुलन दोनों लाने का प्रयास करती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/sikkims-gold-shines-in-bilaspur-flowers-love-between-north-and-northeast-flourished-on-social-media/

Jyoti maurya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *