Painter of Himachal Pradesh: दादा की विरासत, पोती की हसरत
बिजनेस हिमाचल कंटेन्ट/ मंडी
Painter of Himachal Pradesh दीपिका गौतम के दादा अच्छर सिंह गौतम की ‘बंगला मदर’ पेंटिंग को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने खूब सराहा था। पोती उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए चित्रकला में कमाल कर रही हैं।
Painter of Himachal Pradesh दीपिका गौतम के फेसबुक पर ‘सोल आर्ट’ पेज पर रंगों की खूबसूरत दुनिया देखी जा सकती है।फाइन आर्ट्स में एमए करने वाली रिचर्च स्कॉलर दीपिका गौतम की पेंटिंग्स में पहाड़ के रंग मौजूद हैं।
मंडी की इस उभरती चित्रकार के रंगों की धूम छोटी उम्र में ही दूर तक सुनाई देने लगी है। पेटिंग्स, कार्टूनिंग और पोस्टर मेकिंग में Painter of Himachal Pradesh दीपिका गौतम के हुनर का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है। पेंटिंग की कला दीपिका को विरासत में मिली है।
पढ़ाई से पहले सीखीं बारीकियां
Painter of Himachal Pradesh दीपिका गौतम पंजाब यूनिवर्सिटी सहित चंडीगढ़ की कई संस्थाओं की ओर से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिताओं को जीतने वाली दीपिका गौतम को पेंटिंग का हुनर अपने दादा से मिला है।
बचपन से दादा को रंगों की जादूगरी करते देखा है। बालमन पर रंगों का इतना गहरा प्रभाव पड़ा कि उंगलियां रंगों से खेलने लगीं। दादा ने पोती की रंगों से खेलने की चाहत को और मजबूत किया। दीपिका ने चित्रकला की पढ़ाई से पहले अपने घर पर ही इस कला की बारीकियों को सीखा है।
स्कूल के दिनों से पेंटिंग
स्कूली दिनों से ही Painter of Himachal Pradesh दीपिका गौतम दीपिका चित्रकारी की प्रतियोगिता में अपने हुनर की छोडने लगी थी। सेंट जेवियर स्कूल बग्गी से दसवीं करने के बाद दीपिका ने नॉन मेडिकल स्ट्रीम में जमा दो तक की पढ़ाई महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर से की।2015 में दीपिका ने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में पहुंचने के बाद दीपिका की प्रतिभा में नित नया निखार आता गया।
चंडीगढ़ में निखरी कला
Painter of Himachal Pradesh दीपिका गौतम पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल प्रतियोगिता के कार्टूनिंग सेक्सन में उपविजेता जबकि इंटर जोनल में तीसरे स्थान पर रहीं।
2016 में चंडीगढ़ के होम सांइस कॉलेज की ओर से आयोजित पोस्टर मेकिंग कंपिटीशन की विजेता रही। सेंटर स्टेट लाइब्रेरी चंडीगढ़ की ओर से आयोजित जोनल स्तर पर काटूर्निंग प्रतियोगिता की विजेता और इंटर जोनल की उपविजेता रही।
इसी प्रेतियोगिता में पोस्टर कॉलेज चंडीगढ़ की ओर से आयोजित टी शर्ट मेकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। एसडी पेंटिंग कंपिटीशन की उप विजेता रहीं तो जीजीएस खालसा कॉलेज की ओर से आयोजित काटूनिंग प्रतियोगिता और एनी बॉडी कैन पेंट प्रतियोगिता की उप विजेता रही हैं।
दीपिका ने पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित पोस्टर मेकिंग कंपटीशन और यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टेट की ओर से आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता को अपने नाम किया है।
चित्रकला प्रदर्शनियों में दीपिका की पेंटिंग
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि उत्सव मंडी सहित कई जगह दीपिका के चित्रों की प्रदर्शनियां आयोजित हो चुकी हैं। रोरिक आर्ट गैलरी नग्गर के अलावा टांडा मेडिकल कॉलेज के सरदार सोभा सिंह ऑडिटोरियम में उनके चित्रों की संयुक्त परदर्शनियां लग चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश भाषा, क्ला एवं संस्कृति अकादमी शिमला की तरफ से उन्हें विमेन पावर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें –
- Painter Of Himachal Pradesh: साइंस की पढाई, पेंटिंग में मंजिल पाई
- Rorerich School Of Paintings: दीमक का आहार, बहुमूल्य उपहार
- Tribal Painter : सुखदास की पेंटिंग्स में रोरिक,व सोभा सिंह
- Urdu Writer : गायिका बेमिसाल, पेंटिंग कमाल
- Kangra Bridge Painting मोहित हो गईं थीं लेडी माउन्ट बेटन
- Kangra Paintings – मिलिए गुलेर के उस गुमनाम चितेरे माणकू से, जिसका देवलोक तक था सीधा दखल
- Kangra Paintings on Love – प्रेम के धर्म का प्रचार करती ‘कांगड़ा कलम’