सामाजिक और धार्मिक कार्यों में शानदार भूमिका निभा रहे मंडी के बिजनेस टाइकून सरदार भगवंत सिंह, रतन ज्वैलर्स’ आभूषणों’ के कारोबार में भरोसे का ब्रांड

सामाजिक और धार्मिक कार्यों में शानदार भूमिका निभा रहे मंडी के बिजनेस टाइकून सरदार भगवंत सिंह, रतन ज्वैलर्स’ आभूषणों’ के कारोबार में भरोसे का ब्रांड
हिमाचल बिजनेस/ मंडी
सरदार भगवंत सिंह मंडी शहर के एक जाने-माने आभूषण व्यवसायी हैं, जो इंदिरा मार्केट, मंडी में स्थित प्रतिष्ठित व्यवसायिक प्रतिष्ठान ‘रतन ज्वैलर्स’ के मालिक हैं। वे तीन दशक से आभूषण उद्योग से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने व्यवसाय के जरिए एक मजबूत सामाजिक पहचान बनाई है। मंडी का ‘रतन ज्वैलर्स’ ब्रांड ग्राहकों के बीच उच्च गुणवत्ता और डिजाइन की वजह से लोकप्रिय है। ‘रतन ज्वैलर्स’ प्रतिष्ठान सोना, चांदी व हीरे के आभूषणों की रिटेल/डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है।
भगवंत सिंह व्यावसायिक क्षेत्र के सफलता के साथ धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे क्रिकेट टीम ‘Rattan Jewes XI’ के संस्थापक और सीईओ हैं। मंडी में स्थानीय क्रिकेट को प्रोत्साहन देने और टीम नेतृत्व में उनका योगदान उल्लेखनीय है। वे गुरु पड्डल स्थित के ऐतिहासिक श्री गोविन्द सिंह जी गुरुद्वारे के ‘वाइज प्रेसिडेंट’ हैं और इसके रख-रखाव तथा धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। वे श्री कृष्णा गौ सदन के भी ‘वाइज प्रेसिडेंट’ हैं। वे साहित्य और संगीत की कई प्रतिभाओं को निखारने में मंच देने में आगे रहते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/flight-of-the-future-canadian-company-built-the-worlds-first-plane-from-hemp-fiber/