हिंदी में तकनीकी और वैज्ञानिक लेखन के लिए मंडी के वरिष्ठ रक्षा वैज्ञानिक राकेश कुमार ठाकुर को राजभाषा गौरव पुरस्कार
हिंदी में तकनीकी और वैज्ञानिक लेखन के लिए मंडी के वरिष्ठ रक्षा वैज्ञानिक राकेश कुमार ठाकुर को राजभाषा गौरव पुरस्कार
हिमाचल बिजनेस। शिमला
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के छोटे से गाँव ममैल से ताल्लुक रखने वाले, डीआर.डी.ओ में काम करने वाले वरिष्ठ वैज्ञानिक राकेश कुमार ठाकुर को भारत सरकार ने राजभाषा गौरव पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें हिंदी में तकनीकी साहित्य को आगे बढ़ाने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।
उनकी पुस्तक “उच्च तनाव-दर पर अभियंत्रिकी पदार्थों का परीक्षण” (Testing of Engineering Materials at High Strain Rate) में रक्षा अनुसंधान में प्रयुक्त उच्च तनाव-दर परीक्षण विधियों और संबंधित तकनीकों को सरल, प्रवाही एवं बोधगम्य हिंदी भाषा में प्रस्तुत किया गया है।
वैज्ञानिक-तकनीकी महत्व और पृष्ठभूमि
राकेश कुमार ठाकुर डीआरडीओ में लगभग 21 वर्षों से सेवा दे रहे हैं और वर्तमान में ‘वैज्ञानिक-एफ’ के पद पर तैनात हैं। उनकी पुस्तक में परीक्षण विधियाँ, ब्लास्ट लोडिंग, विस्फोटक सामग्री पर परीक्षण और सामग्री व्यवहार जैसे जटिल विषयों को समझने-लायक हिंदी में समझाया गया है।
यह पुस्तक वैज्ञानिकों, अभियंत्रण छात्रों, शोधार्थियों और तकनीकी शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए उपयोगी मानी जा रही है। राकेश कुमार ठाकुर को यह पुरस्कार हिंदी दिवस-2025 के अवसर पर गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित पाँचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रदान किया।
हिंदी में बढ़ेगा तकनीकी और वैज्ञानिक लेखन
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ रक्षा वैज्ञानिक राकेश कुमार ठाकुर की यह उपलब्धि अन्य वैज्ञानिकों एवं युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगी और हिन्दी को वैज्ञानिक अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बनाने की दिशा में योगदान देगी।
यह उपलब्धि हिंदी भाषी वैज्ञानिक समुदाय को प्रेरित करेगी कि वे भी अपनी शोध और तकनीकी विषयों को मातृभाषा में प्रस्तुत करें। हिंदी में तकनीकी और वैज्ञानिक लेखन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे भाषा की वैज्ञानिक अभिव्यक्ति मजबूत होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/dr-nalini-vibha-nazli-an-exceptional-poet-and-singer-she-excelled-in-painting/
