Social Activist: जरूरतमंद लड़कियों की शादियां करवाईं, गरीब घर बनाने में मदद पहुंचाई

Social Activist: जरूरतमंद लड़कियों की शादियां करवाईं, गरीब घर बनाने में मदद पहुंचाई

हिमाचल बिजनेस कंटेन्ट/ नाहन

Social Activist एडवोकेट जीनत खान इस प्रेरककथा की नायिका हैं । सिरमौर जिला के नाहन शहर के वार्ड नंबर एक ढाबों मोहल्ला की जीनत पिछले करीब दो दशकों से अपने नाम के अनुरूप मानवता को सुशोभित करने के मिशन में जुटी हुई हैं। वे अब तक अपने व्यक्तिगत संसाधनों से 27 जरूरतमंद लड़कियों की शादियां करवा चुकी हैं, वहीं 20 जरूरतमन्द परिवारों को मकान बनाने में भी मदद पहुंचाई हैं। वे मानवता और धार्मिक सद्भावना की एक अनूठी मिसाल कायम कर रही हैं। Social Activist जीनत खान की रूह को मदद कर सकून मिलता है, इसलिए मददगार के रूप में हमेशा वे आगे रहती हैं।

Social Activist जीनत का कई संस्थाओं से जुड़ाव

वे अब तक अपने व्यक्तिगत संसाधनों से 27 जरूरतमंद लड़कियों की शादियां करवा चुकी हैं, वहीं 20 जरूरतमन्द परिवारों को मकान बनाने में भी मदद पहुंचाई हैं। वे मानवता और धार्मिक सद्भावना की एक अनूठी मिसाल कायम कर रही हैं। Social Activist जीनत खान की रूह को मदद कर सकून मिलता है, इसलिए मददगार के रूप में हमेशा वे आगे रहती हैं।

Social Activist जीनत खान कई सामाजिक एवं गैर सरकारी संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं और विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। जीनत खान जहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सिरमौर की जिला महामंत्री रही हैं, वहीं वे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका भी रही हैं। Social Activist जीनत खान लाड़ली फाउंडेशन जिला सिरमौर की अध्यक्ष हैं और आल इंडिया मुस्लिम वेल्फेयर सोसायटी की अध्यक्ष भी हैं। हर जरूरतमन्द के लिए वे एक मुखर आवाज हैं।

अपने संसाधनों से करती हैं मदद

वे अब तक अपने व्यक्तिगत संसाधनों से 27 जरूरतमंद लड़कियों की शादियां करवा चुकी हैं, वहीं 20 जरूरतमन्द परिवारों को मकान बनाने में भी मदद पहुंचाई हैं। वे मानवता और धार्मिक सद्भावना की एक अनूठी मिसाल कायम कर रही हैं। Social Activist जीनत खान की रूह को मदद कर सकून मिलता है, इसलिए मददगार के रूप में हमेशा वे आगे रहती हैं।

Social Activist जीनत खान धर्म और जात देखे बिना जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। वे धार्मिक पर्वो पर जरूरतमंदों को राशन, पैसे, मिठाई, कपड़े और उपहार भेंट करना नहीं भूलती हैं। परमार्थ के इस कार्य के लिएSocial Activist जीनत खान किसी व्यक्ति, संस्था, फाउंडेशन अथवा पार्टी से कोई पैसा नहीं लेती है।

सामाजिक सराकारों के लिए सम्मान

Social Activist जीनत खान जरूरतमंद लड़कियों की शादी करवाने में कपड़े, फर्नीचर और भोजन जैसी तमाम व्यवस्थाएं पूरी करती हैं।

Social Activist जीनत खान जरूरतमंद लड़कियों की शादी करवाने में कपड़े, फर्नीचर और भोजन जैसी तमाम व्यवस्थाएं पूरी करती हैं। जीनत खान को उनके सामाजिक कार्यो के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ‘नारी तू नारायणी’ पुरस्कार से सम्मानित किया है।

इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें  – 

  1. Mother of prisoners कैदियों की ‘मां’ सरोज वशिष्ट
  2. IPS Officer कड़क पुलिस अफसर और नाजुक कवियत्री की छवि वाली आईपीएस अफसर सौम्या सांबशिवन
  3. Theater Artist : मंच पर धमाल, अभिनय से कमाल 
  4. Theater Artist Shimla: कभी थी बाल कलाकर, रंगमंच से अब भी प्यार

 

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *