सक्सेस स्टोरी : धर्मशाला के डॉक्टर अमित कौशल हैं स्टैनफोर्ड ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन्स, इंडिया की टॉप 25 फार्मा कंपनियों में 23वें स्थान पर है स्टैनफोर्ड ग्रुप

सक्सेस स्टोरी : धर्मशाला के डॉक्टर अमित कौशल हैं स्टैनफोर्ड ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन्स, इंडिया की टॉप 25 फार्मा कंपनियों में 23वें स्थान पर है स्टैनफोर्ड ग्रुप
सक्सेस स्टोरी : धर्मशाला के डॉक्टर अमित कौशल हैं स्टैनफोर्ड ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन्स, इंडिया की टॉप 25 फार्मा कंपनियों में 23वें स्थान पर है स्टैनफोर्ड ग्रुप
विनोद भावुक/ मेहतपुर
कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के डिपो बाज़ार निवासी डॉ. अमित कौशल ऊना के मेहतपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित बड़ी फार्मा कंपनी स्टैनफोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन्स हैं। उन्होंने एम फार्मा करने के बाद पीएचडी की डिग्री ली है। उन्हें फार्मा इंडस्ट्री में 30 साल का तजुर्बा है। उन्होंने डॉक्टर रेड्डी, सिप्ला, ग्लेनमार्क और यूनीकेम जैसी देश की कई नामी फार्मा कंपनियों में देश के कई हिस्सों में काम किया है।
अपने काम के प्रति समर्पित डॉ. अमित कौशल ने फार्मा सेक्टर में बड़ा मुकाम हासिल किया है। वे साल 2022 में वे स्टैनफोर्ड ग्रुप से जुड़े। वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन्स के तौर कंपनी की उत्पादन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने का जिम्मा उनके पास है, जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं।
450 लोगों को रोजगार दे रही स्टैनफोर्ड
ऊना जिला के मेहतपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फार्मा कंपनी स्टैनफोर्ड की शुरुआत साल 2008 में मधुसूदन दुग्गल और उनके बेटे महेंद्र दुग्गल ने की थी। डॉ. अमित कौशल बताते हैं कि स्टैनफोर्ड का पहला ब्लॉक 2008 में बन गया था। कंपनी ने साल 2020 में ब्लॉक टू लगाया। देश की टॉप 25 फार्मा कंपनीस में स्टैनफोर्ड 23वें स्थान पर है। कंपनी डायबिटिक केयर, न्यूरोपैथी, क्रिटिकल केयर और किडनी केयर के लिए दवाइयां बनती है। आज ये कंपनी मेहतपुर में 450 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रही है।
स्टैनफोर्ड का सफर सॉलिड डोज़ेज़ फॉर्म (टैबलेट, कैप्सूल) से शुरू हुआ था। अब कंपनी डायबिटीज, किडनी केयर, न्यूरोपैथी जैसी गंभीर बीमारियों की दवाइयां बना रही है। कंपनी की वजह से मेहतपुर और आसपास के गांवों में न सिर्फ रोजगार बढ़ा, बल्कि दुकानें, मार्केट, स्कूल और दूसरी सुविधाएं भी डेवलप हुईं हैं।
दवा निर्माण संग पर्यावरण के संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी
डॉ. अमित कौशल बताते हैं कि आधे से ज्यादा मेहतपुर स्टैनफोर्ड में काम करने वाले लोगों से भरा हुआ है। स्टैनफोर्ड के लगाने से मेहतपुर में चार हजार लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार मिला है। देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी-बड़ी फार्मा कंपनियों में काम कर चुके डॉ. अमित कौशल के पास कई इंदुस्ट्रियल एरियों की कंपैरेटिव स्टडी है।
उनका कहना है कि नॉर्मली इंडस्ट्रियल एरिया में पॉल्यूशन हो जाता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के इंडस्ट्रियल एरियों में एनवायरनमेंट बड़ा ही अच्छा है और पॉल्यूशन वाली इंडस्ट्री बहुत कम है। स्टैनफोर्ड का फोकस दवा निर्माण के साथ पर्यावरण के संरक्षण और समाज के लिए जिम्मेदारी निभाने पर है, जिससे मेहतपुर का विकास संतुलित और टिकाऊ बन रहा है
हिमाचल और देश-दुनिया की अपडेट के लिए join करें हिमाचल बिज़नेस
https://himachalbusiness.com/from-village-to-global-father-used-to-sharpen-blades-in-delhi-son-made-blades-in-tahliwal-and-took-the-business-across-the-ocean-inspirational-story-of-suresh-sharma-of-hamirpur/

Jyoti maurya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *