सुक्खू सरकार ने किया प्रदेश का बंटाधार: अनुराग ठाकुर

सुक्खू सरकार ने किया प्रदेश का बंटाधार: अनुराग ठाकुर
Anurag Thakur spoke about Sanjauli controversy

हिमाचल बिजनेस/ शिमला

शिमला के संजौली में बनी मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आज प्रदर्शन के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि संजौली मुद्दे की गहराई तक जाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह के प्रयास आगे न किए जा सकें। किन कारणों से ये परिस्थितियां बनी हैं, इसके कारण क्या रहे हैं। स्थानीय लोगों में रोष के कई कारण हैं। ऐसी अनेकों घटनाएं पिछले कुछ वर्षों में देखने को मिली हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश का बंटाधार किया है। कांग्रेस को पता ही नहीं है कि सरकार चलानी कैसे है। कांग्रेस किए गए झूठे वायदे पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं। सरकार की माली हालत इतनी खराब हो गई है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को एक-एक हफ्ता अपने वेतन और पेंशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

जनता पर लादा जा रहा टैक्स का बोझ

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही पेट्रोल और डीजल पर दो बार टैक्स बढ़ा दिया। अब दूध और पर्यावरण के नाम पर सेस लगाने वाले हैं, किसी न किसी तरह जनता की जेब से पैसा निकालने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है और जनता पर बोझ डाल रही है। हिमाचल में कांग्रेस पार्टी सरकार नहीं चला पा रही है तो इन्हें छोड़ देना चाहिए। वायदे पूरे करने के लिए जनता पर टैक्स का बोझ लादा जा रहा है, जिससे स्पष्ट है कि कर्नाटक की तरह हिमाचल में भी कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है।

ये भी पढ़ें- शिमला मस्जिद विवाद: छावनी में तब्दील हुई संजौली, धारा-163 लागू

‘370 हटने से कश्मीर में खुशहाली आई’

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर में खुशहाली आई है। अब वहां पर्यटकों की भरमार है, भारी निवेश आने से नए रिकार्ड बने हैं और आतंकवादी घटनाओं में 70 फीसदी की कमी आई है, जिन तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को लूटा और अपने लिए सुख सुविधाएं जुटाई, वर्तमान में उनके उम्मीदवार हारते हुए दिख रहे हैं। उमर अब्दुला पहले कहते थे मैं विधानसभा नहीं लडूंगा, अब दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों जगह हालत खस्ता लग रही है। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस किस दिशा में जा रही हैं? जहां पर पत्थरबाजी, नशा बेचने, अलगाववादी औक आतंकवादी सोच वाले लोगों को जेलों से छोड़ने की बात कही जा रही है। इससे साफ है कि यह लोग जम्मू-कश्मीर में नई आफत खड़ी करना चाहते हैं। आफत खड़ी होने से जम्मू-कश्मीर की शांति भंग होगी। नेशनल कांफ्रेंस औक कांग्रेस धारा 370 को पुन: लागू करने की बात भी जम्मू-कश्मीर में कह रही हैं।

ये भी पढ़ें- मस्जिद विवाद : शिमला में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन

कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर की लोकतंत्र की हत्या

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां रिजर्वेशन खत्म करना चाहते हैं, वहीं इनकी पार्टी और परिवार ने लोकतंत्र की हत्या इमरजेंसी लगाकर की थी और संविधान में कई संशोधन पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी तक किए, जिससे साफ है कि यह लोग बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ हैं और अब जम्मू-कश्मीर के लोगों से उनके हक भी छीनना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- शिमला मस्जिद विवाद: छावनी में तब्दील हुई संजौली, धारा-163 लागू

धारा-163 लगाना लोगों की आवाज को दबाने जैसा: जयराम ठाकुर

उधर, हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी सुक्खू सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि राज्य सरकार कथित अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में देरी कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांतिपूर्ण राज्य है, जहां शायद ही कभी कोई साम्प्रदायिक संघर्ष हुआ हो। लेकिन, अब जो स्थिति पैदा हुई है, सरकार को इसके खिलाफ सक्रिय कदम उठाने चाहिए थे, और इसमें जो देरी हुई है उसकी वजह से लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं और स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। धारा-163 लगाना लोगों की आवाज को दबाने जैसा है। कानून के दायरे में शांतिपूर्ण विरोध होना चाहिए। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि अगर यह अवैध निर्माण है, तो इस समस्या का जल्द समाधान निकाला जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- पहले धोखे से भरी युवती की मांग, फिर सालों तक करता रहा शारीरिक शोषण

जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब से यह सरकार सत्ता में आई है, तब से उन्होंने स्ट्रीट वेंडरों की पहचान, उनका पंजीकरण और उनके सत्यापन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। ठाकुर ने कहा कि उचित प्रक्रिया के अभाव के कारण सड़कों पर अज्ञात लोग भरे पड़े हैं, जिनकी पृष्ठभूमि उपलब्ध नहीं है।

इस विषय से संबन्धित अन्य पोस्टें –

1.संजौली मस्जिद विवाद: अगली पेशी 5 अक्टूबर को, वक्फ बोर्ड नहीं दे पाया निर्माण की डिटेल 

2. हिमाचल में बिजली की प्रति यूनिट पर लगेगा मिल्क सेस, बिल पेश

3. हिमाचल में बिजली की प्रति यूनिट पर लगेगा मिल्क सेस, बिल पेश

4. मस्जिद विवाद : शिमला में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन

5. संजौली मस्जिद विवाद: प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

himachalbusiness1101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *